मकरसंक्रांति के शुभदिन पर सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य आरंभ होने पर साधकों द्वारा गुरुचरणों में व्यक्त की गई काव्यरूपी कृतज्ञता एवं प्रार्थना !

कोरोना महामारी के काल में सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें ने पिछले १० मास से धर्मप्रचार करना रोक रखा था । मकरसंक्रांति के शुभदिन पर कोरोन के संदर्भ की याता यातायात बंदी के नियमों का पालन करते हुए सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचार के कार्य में पुन:आरंभ किया है । इस निमित्त साधकों द्वारा व्यक्त की गई काव्यरूपी कृतज्ञता एवं प्रार्थना यहां दी है ।

पुनःश्‍च हरि ॐ करे गुरुकार्य प्रसार का ।

कोरोना महामारी से अनुभव हुआ आपात्काल ।
साधकों के लिए सिद्ध हुआ यह कृतज्ञताकाल ॥ १ ॥

संतों के नित्य सत्संग से साधकों की व्यष्टि साधना
ने ली गति ।
ऑनलाइन प्रसार के आकाशतत्त्व से दिगंत हुई गुरुकीर्ति ॥ २ ॥

मन में कृतज्ञताभाव संजोए आओ ।
पुनःश्‍च हरि ॐ करे गुरुकार्य प्रसार का ॥ ३ ॥

मन में आस रहे हिन्दू राष्ट्र स्थापना एवं ।
सभी साधकों के ईश्‍वरप्राप्ती की ॥ ४ ॥

-श्री.महावीर श्रीश्रीमाळ,रामनाथी आश्रम,गोवा.(१२.१.२०२१)

आओ संकल्प करें हिन्दूराष्ट्र के कार्य में समर्पित होने का ।

मकर संक्रांति का त्योहार है बडा न्यारा ।
गुरुसेवा का पुनः अवसर देकर ।

गुरुदेवजी ने ये दिन किया सुनहरा ॥ १ ॥

हम सभी साधक फूल बनकर जीतेंगे मन गुरुदेवजी का ।
शरणागत भाव से प्रार्थना कर ।

आओ संकल्प करें हिन्दूराष्ट्र के कार्य में

समर्पित होने का ॥ २ ॥

-श्री.शंभू गवारे,समन्वयक,हिंदु जनजागृती समिती,पूर्वोत्तर भारत.(१४.१.२०२१)