गुजरात सरकार ने ‘ड्रैगन फ्रूट’ का नाम बदलकर ‘कमलम’ रख दिया !

गुजरात में सरकार का अभिनंदनीय निर्णय ! अब केंद्र सरकार को भी इस संबंध में निर्णय लेना चाहिए !

कर्णावती (गुजरात) – गुजरात में भाजपा सरकार ने ‘ड्रैगन फ्रूट’ के नाम से प्रसिद्ध फल का नाम ‘कमलम’ रखा है । “इस फल के लिए ‘ड्रैगन’ शब्द का प्रयोग करना उचित नहीं है । ड्रैगन फल कमल की तरह दिखता है । इसलिए, इस फल को संस्कृत शब्द के अनुसार ‘कमलम’ नाम दिया गया है”, राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा । वर्तमान में यह नाम गुजरात तक ही सीमित रहेगा । गुजरात में कच्छ और नवसारी में किसान कमलम की खेती करते हैं । गुजरात वन विभाग ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पास याचिका प्रस्तुत कर ’ड्रैगन फ्रूट’ का नाम परिवर्तित करने की मांग की है । (ऐसी मांग करने की नौबत आखिर क्यों ? – संपादक)

( सौजन्य : IBT Times India )