भारत हमेशा ही पडोसी देशों की सहायता करता आया है; लेकिन पाक और नेपाल जैसे पडोसी देश भारत को कम आंकते रहते हैं । उनके साथ गांधीगिरी करने की अपेक्षा उन्हे सबक सिखाने का प्रयास भी भारत को करना चाहिए !
नई दिल्ली – भारत ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का स्टॉक पडोसी देश भूटान और मालदीव को भेंट स्वरुप भेजा है । इसके पूर्व उन्होने भारत से वैक्सीन की मांग की थी । भूटान को सीरम इन्सटीट्यूटद्वारा बनाई ‘कोविडशिल्ड’ वैक्सीन के डेढ लाख डोज भेजे गए हैं । उसी प्रकार मालदीव की राजधानी माले में भी मुंबई से ‘कोविडशिल्ड’ के १ लाख डोज भेजे गए हैं ।
(सौजन्य : Mint)