पाक के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में और एक मंदिर पर आक्रमण होने की संभावना ! – हिंदु नेता का डर

पाक के हिंदू और उनके धार्मिक स्थल असुरक्षित !


पेशावर (पाकिस्तान) – पाक के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ सप्ताह पूर्व हिंदुओं के एक मंदिर की धर्मांधों द्वारा तोडफोड की गई थी । इस पृष्ठभूमि पर यहां के हिंदु नेता हारुन सरब दयाल ने यहां के एक अन्य मंदिर पर आक्रमण होने की शंका से मंदिर को संरक्षण देने की मांग प्रांतीय सरकार से की है ।

हारुन सरब दयाल ने बताया कि, हवेलियन नगर में स्थित एक प्राचीन मंदिर धोखा है । इस मंदिर के परिसर में एक अन्य प्राचीन ढाचा है । भू माफिया द्वारा यह ढाचा तोडने की शंका है । सुनियोजित ढंग से मंदिर पर आक्रमण होने की शंका है । यहां के कुछ लोग मंदिर पर नियंत्रण करना चाहते हैं । जिससे देश में अराजकता निर्माण हो । केवल इसी मंदिर के संरक्षण के संदर्भ में यह सूत्र नही, तो संपूर्ण पाक में हिंदुओं के सैकडो मंदिर, धर्मस्थल, विद्यालय, अनाथ आश्रम, श्मसान भूमि, सत्संग भवन, गुरूद्वारा और अन्य उपासना स्थलों को संरक्षण देने की आवश्यकता है ।