पाकिस्तान में ‘स्वतंत्र सिंधु देश’ के लिए मोर्चा !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया के नेताओं के फलक !

  • पाकिस्तान की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए, अगर भविष्य में पाकिस्तान का ५-६ भागों में विभाजन हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए !
  • भारत को, ऐसी मांग करनेवालों को, हर तरह की सहायता प्रदान करके पाकिस्तान को तोडने का प्रयास करना चाहिए !
पाकिस्तान में ‘स्वतंत्र सिंधु देश’ के लिए मोर्चा

सान (पाकिस्तान) – १७ जनवरी को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सान शहर में, एक “स्वतंत्र सिंधु देश ” की मांग को लेकर मोर्चा निकाला गया । इसमें लोग भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व के प्रमुख नेताओं के चित्रों के फलक लहरा रहे थे । इस समय यह मांग की गई कि, ‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हमारे स्वतंत्रता संग्राम में हस्तक्षेप करना चाहिए ।’ मोर्चे में भाग लेने वाले ‘स्वतंत्र सिंधु देश’ के नारे लगा रहे थे । पाकिस्तान में लंबे समय से स्वतंत्र बलूचिस्तान, साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में, गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं ; किन्तु, पाकिस्तानी सरकार द्वारा ऐसी मांगों को दबाया जा रहा है और वहां के नागरिकों के मानवाधिकारों को रौंदा जा रहा है ।

(सौजन्य : आज तक)