|
केंद्र सरकार द्वारा समन जारी करने में विलंब किए बिना तुरंत इस वेब सीरिज पर बंदी लगाकर नियंत्रण लाने के लिए सेंसॉर बोर्ड की स्थापना करनी चाहिए, ऐसी हिन्दुओं की मांग है !
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले ‘तांडव’ वेब सीरिज के निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, निर्देशक अली अब्बास जाफर, लेखक गौरव सोलंकी, ‘अमेजॉन प्राईम’ की भारतीय ‘ओरिजनल कंटेंट हेड’ अपर्णा पुरोहित के विरुद्ध यहां के हजरतगंज कोतवाली पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट किया गया है । इससे पूर्व मुंबई में भी इस प्रकार का अपराध प्रविष्ट किया गया था ।
भाजपा के संसद सदस्य मनोज कोटक ने सीधा केंद्रीय सूचना मंत्रालय और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखकर ‘तांडव’ पर बंदी लगाने तथा ‘ओटीटी एप’ के लिए सेन्सॉर बोर्ड की निर्मिति करने की मांग की । कोटक के पत्र को ध्यान में रखते हुए इस मंत्रालय ने ‘अमेजॉन प्राईम’ के भारतीय अधिकार को समन जारी कर इस वेब सिरीज में हिन्दू देवताओं का अपमान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु स्पष्टीकरण देने की मांग की है ।