हिन्दी पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ की २१ वीं वर्षगांठ के निमित्त ट्वीटर पर #21YearsOfSanatanPrabhat इस हैशटैग द्वारा व्यापक धर्मप्रसार !

मुंबई – हिन्दी पाक्षिक सनातन प्रभात को हाल ही २१ वर्ष पूर्ण हुए हैं । उस निमित्त १६ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘धर्मसंवाद’ में पाक्षिक का ऑनलाइन वर्षगांठ समारोह आयोजित किया गया था । उसके पश्चात १७ जनवरी को ‘ट्वीटर’ पर #21YearsOfSanatanPrabhat नामक हैशटैग ट्रेंड किया गया । सनातन प्रभात के पाठक, हितचिंतक, हिन्दुत्वनिष्ठ और धर्मप्रेमियों ने यह ट्रेंड किया ।

इस ट्रेंड के माध्यम से १५ सहस्र से अधिक ट्वीट्स किए गए । इसमें सनातन प्रभात की अनोखी विशेषताएं, उद्देश्य, राष्ट्र और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सनातन प्रभात द्वारा अभी तक किया गया कार्य, संतों द्वारा सनातन प्रभात के संबंध में किए गए गौरवोद्गार आदि विषयों पर ट्वीट्स किए गए ।

इस माध्यम से लाखों हिन्दुओं तक सनातन प्रभात के हिन्दू राष्ट्र स्थापना के विचार का प्रसार हुआ । टेलिग्राम, ट्वीटर, फेसबुक, डेली हंट आदि विभिन्न प्रकार के सामाजिक माध्यमों पर ‘सनातन प्रभात’ के खातों का प्रसार भी किया गया । हिन्दुओं को सनातन प्रभात नियतकालिकों का सदस्य बनने का आवाहन भी किया गया ।