वित्तीय कदाचार के आरोप में दो चीनी नागरिक बंदी

  • वित्तीय घोटाले करनेवालों के लिए मृत्युदंड का कानून बनाएं !

  • इससे पता चलता है कि भारत में सुरक्षा बलों को चीनी नागरिकों पर दृष्टि रखने की कितनी आवश्यकता है ! अत: सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि चीनी नागरिकों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए अथवा नहीं !

नई देहली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वित्तीय कदाचार के आरोप में दो चीनी नागरिकों, चार्ली पेंग और कार्टर ली को बंदी बनाया गया है । ये दोनों देहली में रहकर चीनी प्रतिष्ठानों के लिए बडे हवाला रैकेट का संचालन कर रहे थे तथा भारत सरकार के अरबों रुपए के राजस्व की हानि कर रहे थे । पिछले वर्ष आयकर विभाग ने चार्ली पेंग के अड्डों पर भी छापा मारा था । पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि ली एवं चार्ली पेंग न केवल भारत में हवाला चलाते थे, बल्कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की भी जासूसी कर रहे थे ।

सौजन्य : इंडीया टुडे