हिंदुओं के देवताओं का अपमान करने वाली ‘तांडव’ वेब सिरीज पर प्रतिबंध लगाए !

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के पास भाजपा नेताओं की मांग

  • इस्लामिक राष्ट्रों में यदि कोई मोहम्मद पैगंबर या कुरान का चित्रपट, नाटक, वेब सिरीज या सोशल मीडिया के द्वारा अपमान करता है, तो उसे सीधे मृत्युदंड की सजा दी जाती है । ईसाई राष्ट्रों में येशू या बायबल का अपमान करने पर उसे कठोर सजा दी जाती है । इसके विपरीत हिंदू बाहुल्य; लेकिन ‘निधर्मी’ भारत में कहीं भी कभी भी हिंदु देवताओं की मूर्तियां तोडता है, हिंदुओं के धर्म ग्रंथ जलाता है, देवताओं का मजाक करता है, वेब सिरीज, चित्रपट, नाटक, विज्ञापनों के माध्यम से देवताओं का अपमान भी करता है; लेकिन उस विषय में बहुसंख्यक हिंदुओं को कुछ नही लगता, यह दुर्भाग्य पूर्ण है । सहिष्णु जन्म हिंदुओं को धर्मशिक्षा न देने के कारण यह स्थिति निर्माण हुई है ।
  • केंद्र में भाजपा की सत्ता होने के कारण इस पार्टी के नेताओं द्वारा ऐसी मांग करने के साथ ही वेब सिरीज बंद करने की मांग सरकार से करना हिंदुओं को अपेक्षित है !

नई दिल्ली – अभिनेता सैफ अली खान की प्रमुख भूमिका वाली ‘अमेजॉन प्राईम’ इस ‘ओटीटी’ ऐप पर प्रदर्शित हुई ‘तांडव’ इस सिरीज के माध्यम से भगवान शिव और श्रीराम का अपमान करने पर उसके ऊपर प्रतिबंध लगाना चाहिए, ऐसी मांग केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के पास भाजपा ने नेता कपिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार चावला, गौरव गोयल, सांसद योगी बालकनाथ, मुंबई के सांसद मोज कोटक के साथ अनेक भाजपा नेताओं ने की है । उसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से ‘#BanTandavNow’ और ‘#BoycottBollywood’ यह हैशटैग भी ट्रेंड किया गया है । इस पर १ लाख ६५ सहस्र लोगों ने ट्वीट कर इस वेब सिरीज का विरोध किया । हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर के द्वारा निर्मित ‘तांडव’ वेब सिरीज ९ भागों में बनी है । उसमें सैफ अली खान के साथ मुहम्मद जिशान, अभिनेत्री डिंपल कपाडिया, अभिनेता सुनील ग्रोवर ये कलाकार हैं ।

‘तांडव’ वेब सिरीज पर बहिष्कार लाए ! – राम कदम, विधायक, भाजपा

भाजपा के विधायक राम कदमजी ने जबतक इस वेब सिरीज में आवश्यक बदलाव नही किए जाते, तबतक ‘तांडव’ वेब सिरीज पर बहिष्कार लाने का आवाह्न किया है । विधायक राम कदम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि, चित्रपट या वेब सिरीज के माध्यम से निरंतर हिंदुओं का अपमान क्यों किया जाता है ? हाल ही का उदाहरण लिया जाए, तो नई वेब सिरीज ‘तांडव’ ही है । हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं दुखाए जाने वाली वेब सिरीज के सैफ अली खान एक बार पुन: इसका हिस्सा बने हैं । प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर को वेब सिरीज से दृष्य हटाने चाहिए । अभिनेता जिशान अय्यूब को सार्वजनिक रुप से क्षमा मांगनी चाहिए ।

वेब सिरीज द्वारा नियमित रुप से हिंदु विरोधी बातों का प्रदर्शन ! – भाजपा के सांसद मनोज कोटक

केंद्र में भाजपा की सरकार होने से कोटक ने सरकार को बताकर ऐसी वेब सिरीज पर प्रतिबंध लाने के साथ उसपर नियंत्रण रखने के लिए तत्काल कानून बनाने की मांग करनी चाहिए, ऐसा ही हिंदुओं को लगता है !

सौजन्य : TV9 Marathi

सांसद मनोज कोटक ने कहा कि, नियमित रुप से वेब सिरीज के माध्यम से हिंदु विरोधी बातें दिखाई जा रही हैं । हिंदुओं के देवताओं का नियमित मजाक किया जा रहा है । इस कारण हिंदुओं की भावनाएं दुखाई जा रही हैं । इसपर तत्काल प्रतिबंध लगाना आवश्यक है ।