हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को लात मारने का भी अपराध
|
गुंटूर (आंध्र प्रदेश) – आंध्र प्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को लात मारनेवाले प्रवीण चक्रवर्ती नामक पादरी को गिरफ्तार किया है। इस पादरी ने राज्यमें ‘ईसाई गांव’ (‘क्राइस्ट विलेज’) नाम के ६९९ गांव भी बनाए हैं । ‘लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम’ इस संगठन ने उसके ‘सायलम ब्लाइंड सेंटर’ के विरुद्ध २०१९ में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत भी प्रविष्ट की थी। (हिंदुओं को लगता है कि, गृह मंत्रालय को इस बात का उत्तर देना चाहिए कि, वर्ष २०१९ में शिकायत प्रविष्ट करने के बाद भी उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ! – संपादक) । पादरी चक्रवर्ती के विरुद्ध धार्मिक विद्वेष निर्माण करना, धार्मिक स्थानों पर अपराध करना, आदि धाराओं के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया है ।
As per the information, Pastor Mr. Praveen Chakravarthy, notorious for kicking Idols of Hindu Gods and forming 'Christ Villages' in Andhra Pradesh was arrested by AP CID Police last night u/s 153(A), 153(B) (1) (C), 505 (2), 295 (A), 124(A), 115 IPC r/w 66 (F) of I.T. Act. https://t.co/MzxY7m3mEX
— Legal Rights Protection Forum (@lawinforce) January 13, 2021
१. ‘कानूनी अधिकार संरक्षण मंच’ (‘लीगल राईट्स प्रोटेक्शन फोरम’) इस संगठन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वह पादरी, ‘ग्रामीणों को कैसे परिवर्तित करता है।’ यह बताता है । इसमें वह कहता है, बाईबल सबसे पहले एक पादरी को बुलाकर सिखाया जाता है। उसके बाद गाँव का कोई एक व्यक्ति ईसाई को अपना पालनकर्ता मानता है और वह देवताओं की मूर्तियों, पूजनीय वृक्षोंको लात मारता है। इसके बाद, वह गांव ‘ईसाई गांव’ (‘क्राइस्ट विलेज’) बन जाता है । मैंने स्वयं भगवान को लात मारी है और मुझे बहुत आनंद हुआ है ।
(सौजन्य : TV5 news)
२. एक अन्य वीडियो में, एक अमेरिकी अर्पणदाता से बात करते हुए वह कहता है, ‘हमारे संघ में ३ सहस्त्र ६४२ पादरी हैं और हमने अब तक ६९९ ‘ईसाई गांव’ (‘क्राइस्ट विलेज’) बनाए हैं।
३. ‘कानूनी अधिकार संरक्षण मंच’ (‘लीगल राईट्स प्रोटेक्शन फोरम’) ने ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग’ के साथ भी इस पादरी के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट की है। उसका संगठन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करने के नाम पर विदेशों से दानके रूप में धनराशि एकत्रित करता है ।