श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि अर्पण अभियान प्रारंभ !
नई दिल्ली : अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए १५ जनवरी से निधि अर्पण अभियान प्रारंभ किया गया है । इस अभियान का प्रारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ५ लाख १०० रुपये के अर्पण से किया, तदुपरांत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने निधि में १ लाख रुपये का दान दिया । कर्णावती के एक हीरा व्यापारी, गोविंदभाई ढोढाकिया ने ११ करोड रुपये का दान दिया है । वे रा. स्व. संघ के साथ जुडे हुए हैं ।
इस अभियान में ५ लाख से अधिक गांवों के १२ करोड से अधिक परिवारों को जोडा जाएगा । अर्पण अभियान २७ फरवरी तक चलेगा । इस दौरान, १० रुपये, १०० रुपये और १००० रुपये के कूपन जारी किए जाएंगे, जबकि २,००० रुपये से अधिक का दान करने वाले दान दाताओं को रसीद दी जाएगी ।