आंध्र प्रदेश में मंदिर पर आक्रमण के प्रकरण में भाजपा और तेलुगु देशम के १५ कार्यकर्ता गिरफ्तार !

हिंदू मंदिरों पर आक्रमण करने के लिए हिंदुओं को दोषी ठहराने वाले ईसाई मुख्यमंत्री के साथ आंध्र पुलिस ! इन घटनाओं की जांच अब सीबीआई को करने की आवश्यकता है । केंद्र सरकार को ही अब हस्तक्षेप करना चाहिए !

हिंदुओं को दोषी ठहराने वाले ईसाई मुख्यमंत्री के साथ आंध्र पुलिस

अमरावती (आंध्र प्रदेश) – भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी के २० से अधिक कार्यकर्ता पिछले डेढ साल से आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिरों और मूर्तियों की तोड फोड में सम्मिलित हैं । इनमें से १५ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं । राज्य के पुलिस महानिदेशक, सवांग ने कहा कि, ‘कार्यकर्ता मंदिरों की कथित तोड फोड की अफवाह फैला रहे थे ।’ इस पर दोनों पक्षों ने डीजीपी की आलोचना की एवं कहा कि, वे सरकार के प्रवक्ता जैसे कार्य कर रहे हैं ।

भाजपा के राज्य महासचिव, एस. विष्णुवर्धन रेड्डी ने आरोप लगाया है कि, पुलिस महानिदेशक लोगों को गुमराह कर रहे हैं और पुलिस की निष्क्रियता को ढंकने का प्रयास कर रहे हैं । यह एक राजनीतिक नाटक है । इससे पहले १३ जनवरी को, पुलिस महानिदेशक ने एक पत्रकार परिषद में कहा था कि, “चोर, अंधविश्वासी लोग और शराबी मंदिरों की तोड फोड के पीछे हैं ।” सवांग ने यह नहीं कहा था कि इसमें कोई राजनीति है, लेकिन मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि, “यह विकास कार्यों में विघ्न लाने के लिए एक राजनीतिक षडयंत्र है ।’’