भारत ने तीसरी बार चूक सुधारने की चेतावनी दी !
यदि विश्व स्वास्थ्य संगठन शब्दों की भाषा नहीं समझता है, तो भारत द्वारा उसे दिया जा रहा वार्षिक अनुदान बंद किया जाना चाहिए !
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पुनः एक बार भारतीय मानचित्र (नक्शे) को गलत प्रकार से प्रस्तुत किया है । भारत ने तीसरी बार संगठन को इसके बारेमें चेतावनी दी है । भारत ने संगठन के अध्यक्ष डॉ ट्रेड्रॉस को पत्र लिख कर गलती सुधारने के लिए कहा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के संकेतस्थल (वेबसाइट) पर भारत के मानचित्र में जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख ये दो भू-भाग भारत से अलग दर्शाए गए हैं ।