महात्मा गांधी की गलती के कारण भारत का विभाजन हुआ !

मध्य प्रदेश विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष, रामेश्वर शर्मा का वक्तव्य !

  • यह इतिहास है ; किंतु, जनता को यह भी बताया जाना चाहिए कि भविष्य में भारत का विभाजन रोकने के लिए शासक क्या कर रहे हैं !
  • देश का पुन: विभाजन न हो, इसके लिए सरकार को समान नागरिक कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, गौहत्या विरोधी कानून एवं लव-जिहाद विरोधी कानून लागू करने चाहिए तथा जिहादी आतंकवादी संगठनों के साथ-साथ राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए !
गांधीनगर में एक समारोह में बोलते भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल (मध्य प्रदेश) – नाम के कारण गलतफहमियां होती हैं । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का काम और व्यवहार मोहम्मद अली जिन्ना से ज्यादा खतरनाक है । जिन्ना ने पहले देश का विभाजन किया था । वर्ष १९४७ में बापू (गांधी) ने एक गलती की और देश दो हिस्सों में विभाजित हो गया । वही विभाजन, सिंह कर रहे हैं । मध्यप्रदेश विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष और भाजपा विधायक, रामेश्वर शर्मा ने यहां गांधीनगर में एक समारोह में कहा है । यह वीडियो सामजिक माध्यमों पर घूम रहा है ।