ग्वालियर (मध्य प्रदेश) – हिन्दू महासभा ने कहा कि, यहां ‘गोडसे ज्ञानशाला’ प्रारंभ की है, जिसके माध्यम से पंडित नाथूराम गोडसे के विचारों से युवाओं को अवगत कराया जाएगा । दौलतगंज में हिन्दू महासभा के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, पं. नाथूराम गोडसे सहित कई महान हस्तियों के छायाचित्र रखे गए थे । यहीं से इस ज्ञान पाठशाला का आरंभ हुआ है । “यह ज्ञानशाला भारत के विभाजन और विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं के पहलुओं के बारे में युवा पीढी को शिक्षित करेगी”, संगठन ने कहा ।
हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष, जयवीर भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि, हमारे साथ कई युवक एवं महिलाएं भी हैं । गुरु गोविंद सिंह, डॉ. हेडगेवार, स्वातंत्र्यवीर सावरकर, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, जैसे महापुरुषों से पंडित नाथूराम गोडसे ने प्रेरणा ली थी । हमारा कहना है कि यदि कोई भी इस देश को विभाजित करता है, तो हिन्दू महासभा उसको प्रखर उत्तर देगी ।