पाक के पूर्व राजनीतिक अधिकारी आगा हिलाली की स्वीकृति
भारतीय वायु सेना की कार्यवाही पर प्रश्न उपस्थित करने वाले अब बोलेंगे क्या ?
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत द्वारा २६ फरवरी २०१९ की भोर में पाक के बालाकोट में जिहादी संघठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण स्थल पर किए गए हवाई आक्रमण में (एअर स्ट्राईक मे) ३०० आतंकवादी मारे गए, ऐसी स्वीकृति पाकिस्तान के पूर्व राजनीतिक अधिकारी आगा हिलाली ने दी । वे पाक के एक न्यूज चैनल पर बोल रहे थे । काश्मीर के पुलवामा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहन पर किए गए आतंकवादी आक्रमण में ४० सैनिक शहीद होने पर भारत ने यह कार्यवाही की थी । इसमें अधिक संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने के समाचार को पाक ने नकार दिया था, उसी प्रकार भारत में भी अनेकों ने इस सफलता के विषय में प्रश्न उपस्थित किए थे ।
आगा हिलाली ने आगे कहा कि भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर युद्ध की कृति की । जिसमें ३०० लोग मारे गए । आपके लक्ष्य उनके मुकाबले अलग थे । हमने उनके हाईकमान को निशाना बनाया ।