भाजपा नेता विजय चौथाईवाले ने की नेपाल के प्रधानमंत्री से भेंट !

काठमांडू (नेपाल) – भाजपा के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भेंट की । इस भेंट में वर्तमान राजनीतिक स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों की चर्चा हुई, ऐसा कहा जा रहा है । इस भेंट के संदर्भ में श्री. चौथाईवाले ने ट्वीट कर बताया कि नेपाल कम्युनिस्ट दल के नेता तथा वित्तमंत्री विष्णु पौडेल के निमंत्रण पर उन्होंने नेपाल की यात्रा की । इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री से भी भेंट हुई । नेपाल और चीन के निकट संबंधों को देखते हुए पिछले महीने में भारत के सेनाप्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे, उससे पूर्व रॉ के प्रमुख सुमंत कुमार गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रुंगला आदि ने भी नेपाल की यात्रा कर ओली से भेंट की थी । नेपाल में आजकल सत्ताधारी कम्युनिस्ट दल में गुटबाजी बढी हुई है । उसमें से एक गुट ओली के साथ, तो दूसरा गुट पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ है ।

विजय चौथाईवाले के तत्त्वावधान में ही वर्ष २०१९ में अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री मोदी के ‘हाऊडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । विजय चौथाईवाले वैज्ञानिक हैं तथा वे पहले टोरंट नामक प्रतिष्ठान में काम करते थे । वर्ष २०१४ में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।