बांगलादेश के क्रिकेट खिलाडी शाकिब अल हसन की क्षमायाचना

श्री महाकाली देवी की पूजा करने पर धर्मांधों की धमकी

हिंदुओं के देवता की पूजा करने पर धर्मांधों को इतना क्रोध क्यों आता है, यह आधूनिकतावादी और निधर्मीवादी हिंदुओं को बताएंगे क्या ? हिंदुओं को सर्वधर्मसमभाव सिखाने वाले, गांधीगीरी करना बताने वाले धर्मांधों को यह बाते क्यों नही सिखाते ? तथाकथित ‘गंगा जमुना तहजीब’ का पालन करने का दबाव केवल हिंदुओं पर ही क्यों डाला जाता है ? ऐसे एकतरफा सर्वधर्मसमभाव हिंदु कब छोडेंगे ?

नई दिल्ली – बांगलादेश क्रिकेट संघ के खिलाडी शाकिब अल हसन द्वारा कोलकाता में श्री महाकाली माता की पूजा करने पर उन्हे धर्मांधों की ओर से धमकियां मिलने लगीं । इस पर उन्होने क्षमा मांगी है । ‘मै वहां कार्यक्रम के लिए गया था; लेकिन मैने पूजा नही की । यदि किसी को ऐसा लगता है, तो मै वहां दोबारा नही जाउंगा’, ऐसा उन्हाने कहा है ।

पिछले सप्ताह उन्होने वहां पूजा की थी । इस पर फेसबुक द्वारा उसे एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी । सामाजिक माध्यमों से विरोध किए जाने पर शाबिक अली ने अंतत: क्षमा मांगी ।