पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तुर्कस्तान स्थित कट्टरतावादी संगठनों के साथ संबंध ! – स्वीडन की शोध संस्था की जानकारी

केंद्र सरकार जिहादी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडियापर कब प्रतिबंध लगाएगी ?

आई.एच्.एच्.और पी.एफ्.आई. के बिच बैठक का छायाचित्र

नई दिल्ली – स्वीडन की शोध संस्था ‘नॉर्डिक मॉनिटर’ने तुर्कस्तान का कट्टरतावादी संगठन आई.एच्.एच्. (इंसानी यार्दिम वक्फी अर्थात मानवतावादी सहायता संगठन) और जिहादी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ्.आई.) में संबंध होने का दावा किया है ।

इन दोनों संगठनों के पदाधिकारी २० अक्टूबर २०१८ में एक-दूसरे से मिले थे । इसमें पी.एफ्.आई. के नेता ई.एम्. अब्दुल रहमान और प्रा. पी. कोया उपस्थित थे ।

(सौजन्य : Republic World)