केंद्र सरकार जिहादी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडियापर कब प्रतिबंध लगाएगी ?
नई दिल्ली – स्वीडन की शोध संस्था ‘नॉर्डिक मॉनिटर’ने तुर्कस्तान का कट्टरतावादी संगठन आई.एच्.एच्. (इंसानी यार्दिम वक्फी अर्थात मानवतावादी सहायता संगठन) और जिहादी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ्.आई.) में संबंध होने का दावा किया है ।
#BREAKING | Photos of October 2018 secret meeting between India's PFI and Turkish terror-linked group IHH in Turkey out. Details of meeting accessed by European research group Nordic monitor. #PFITurkeySecretMeet
Watch live here: https://t.co/rGQJsiKgt2 pic.twitter.com/UbPzMf1zUs
— Republic (@republic) November 15, 2020
इन दोनों संगठनों के पदाधिकारी २० अक्टूबर २०१८ में एक-दूसरे से मिले थे । इसमें पी.एफ्.आई. के नेता ई.एम्. अब्दुल रहमान और प्रा. पी. कोया उपस्थित थे ।
(सौजन्य : Republic World)