बिहार के चुनाव में यश मिलना अर्थात आधी हल्दी से पीले हुए ओवैसी बंधुओं को दिवा स्वप्न देखना बंद करना चाहिए और वर्तमान में रहते हुए स्वयं की क्षमता को ध्यान मे रखना चाहिए ।
भाग्यनगर (तेलंगाना) – बिहार के चुनाव में एम.आई.एम. को मिला यश भारत की राजनीति में एक नया दिनांक लिखेगा । संसार देखेगा कि एम.आई.एम. पूरे भारत में अपना झंडा फहरा रहा है, ऐसा विधान एम.आई.एम. के सांसद और पार्टी के प्रमुख और विधायक असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने किया है । बिहार विधान सभा चुनाव में एम.आई.एम.ने २० स्थानों से चुनाव लडा था और ५ स्थानों पर उसके उम्मीदवार चुन कर आए । इस यश पर उन्होने उपरोक्त विधान किया है । ‘अब बंगाल में भी चुनाव लडने पर विचार किया जाएगा’, ऐसा विधान विधायक असदुद्दीन ओवैसी ने किया ।