ब्रिटेन द्वारा वर्ष २०३० तक पेट्रोल और डीजलपर संचालित वाहनोंपर प्रतिबंध लगाने की संभावना

जनता के मन में यह प्रश्न उठता है कि क्या भारत भी इस प्रकार निर्णय लेने की दिशा में विचार कर रहा है ? वायु प्रदूषण रोकने के लिए अब भारत को भी युद्धस्तरपर प्रयास करना चाहिये।

लंडन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरीस जॉन्सन द्वारा अगले सप्ताह में एक बडा निर्णय लेने की संभावना है । देश में वायु प्रदूषण को रोकने हेतु वे वर्ष २०३० तक देश में पेट्रोल और डीजलपर संचालित करने का निर्णय ले सकते हैं, ऐसा समाचार प्रकाशित हुआ है ।

इससे पूर्व वर्ष २०३५ तक इस प्रकार प्रतिबंध लगाने की योजना थी, परंतु अब उसमें और ५ वर्ष अल्प करने का निर्णय लिया जानेवाला है । इन वाहनोंपर प्रतिबंध लगाने के उपरांत विद्युत वाहनों का उपयोग किया जाएगा; परंतु वर्तमान में ब्रिटेन में ये गाडियां महंगी होने से उन्हें खरीदने की ओर लोगों का झुकाव नहीं है, ऐसा दिखाई दिया है । इसलिए सरकार को इसके संदर्भ में लोगों में जागरूकता करनी आवश्यक है ।