जनता के मन में यह प्रश्न उठता है कि क्या भारत भी इस प्रकार निर्णय लेने की दिशा में विचार कर रहा है ? वायु प्रदूषण रोकने के लिए अब भारत को भी युद्धस्तरपर प्रयास करना चाहिये।
लंडन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरीस जॉन्सन द्वारा अगले सप्ताह में एक बडा निर्णय लेने की संभावना है । देश में वायु प्रदूषण को रोकने हेतु वे वर्ष २०३० तक देश में पेट्रोल और डीजलपर संचालित करने का निर्णय ले सकते हैं, ऐसा समाचार प्रकाशित हुआ है ।
UK expected to ban sale of new petrol and diesel cars from 2030 https://t.co/pc49rH7nfR
— Guardian news (@guardiannews) November 14, 2020
इससे पूर्व वर्ष २०३५ तक इस प्रकार प्रतिबंध लगाने की योजना थी, परंतु अब उसमें और ५ वर्ष अल्प करने का निर्णय लिया जानेवाला है । इन वाहनोंपर प्रतिबंध लगाने के उपरांत विद्युत वाहनों का उपयोग किया जाएगा; परंतु वर्तमान में ब्रिटेन में ये गाडियां महंगी होने से उन्हें खरीदने की ओर लोगों का झुकाव नहीं है, ऐसा दिखाई दिया है । इसलिए सरकार को इसके संदर्भ में लोगों में जागरूकता करनी आवश्यक है ।