हिन्‍दुआें के विरोध पर ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’ चलचित्र का नाम बदला गया

चलचित्र में ‘लव जिहाद’ को प्रोत्‍साहन देने के विषय में निर्माता
अपना दृष्‍टिकोण स्‍पष्‍ट करें, अन्‍यथा हिन्‍दू इस चलचित्र का बहिष्‍कार करेंगे !

मुंबई – शबीना खान और तुषार कपूर निर्मित ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’ चलचित्र का आपत्तिजनक नाम बदलनेवाले हैं । इस चलचित्र के व्‍यावसायिक विश्‍लेषक तरण आदर्श ने ‘ट्‍वीट’ कर इसकी जानकारी दी है । इस चलचित्र के नाम में से ‘बॉम्‍ब’ शब्‍द हटाकर केवल ‘लक्ष्मी’ यह नाम दिया गया । जिस तमिल चलचित्र के कथानक से यह लिया गया है, उसमें अभिनेता मुस्‍लिम नहीं है । फिर भी, ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’ चलचित्र में जानबूझकर अभिनेता को मुस्‍लिम और अभिनेत्री को ब्राह्मण दिखाकर एक प्रकार से ‘लव जिहाद’ को प्रोत्‍साहन दिया गया है । इस विषय में हिन्‍दुआें ने विरोध किया था, परंतु उसपर चलचित्र निर्माता ने अभी तक स्‍पष्‍टीकरण नहीं दिया गया है । (३०.१०.२०२०)

केवल ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’ नाम से ‘बॉम्‍ब’ शब्‍द निकालना पर्याप्‍त नहीं, चलचित्र का पूरा नाम बदलने तक समिति
का संघर्ष जारी रहेगा ! – श्री. सुनील घनवट, समन्‍वयक, महाराष्‍ट्र और छत्तीसगढ राज्‍य, हिन्‍दू जनजागृति समिति

     ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’ चलचित्र के नाम सेे श्री लक्ष्मी का अनादर होता है । इसलिए, हिन्‍दू जनजागृति समिति ने उसके विरुद्ध जनजागृति अभियान आरंभ किया है । इसके साथ ही इस विषय में चलचित्र परिनिरीक्षण मंडल को ज्ञापन भी दिया गया था । हिंदुत्‍वनिष्‍ठों ने संगठित होकर वैध मार्ग से विरोध किया, तभी चलचित्र के नाम में बदलाव किया था । परंतु, इतना पर्याप्‍त नहीं है । चलचित्र में ‘लक्ष्मी’ नाम वैसा ही रखा गया है । इससे हिन्‍दुआें की धार्मिक भावना आहत हो रही है । इसलिए, चलचित्र का पूरा नाम ही बदलना आवश्‍यक है । इस चलचित्र में मुस्‍लिम लडके को नायक और हिन्‍दू लडकी को नायिका दिखाकर ‘लव जिहाद’ को प्रोत्‍साहन दिया गया है । इसलिए, समिति ने मांग की है कि इसे भी बदला जाए और यह वैधानिक लडाई पूरा नाम बदलने तक जारी रहेगी । (३०.१०.२०२०)