‘सनातन चैतन्यवाणी’ के माध्यम से, नाद के अर्थात आकाशतत्त्व के
माध्यम से अब कार्य आरंभ हो गया है ! – श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळ
रामनाथी (गोवा) – समाज को शास्त्रोक्त पद्धति से और भावपूर्ण स्वर में गाए, साथ ही साधना करनेवाले साधकों की सात्त्विक वाणी से उच्चारित चैतन्यदायी ऑडियो सभी को उपलब्ध हों; इसके लिए सनातन संस्था ने अक्षय तृतीया को ‘सनातन चैतन्यवाणी’ ऑडियो एप सर्वप्रथम मराठी भाषा में उपलब्ध कराया था । समाज द्वारा मिल रहे अच्छे प्रत्युत्तर के कारण यह एप अब हिन्दी, कन्नड और अंग्रेजी भाषाआें में उपलब्ध किया गया है । २५ अक्टूबर को दशहरे के शुभमुहूर्त पर श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी के करकमलों, इन तीनों भाषाआें के ऑडियो एप का यहां के सनातन आश्रम में उद़्घाटन किया गया । इस अवसर पर श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने कहा, अब ऑडियो एप ‘सनातन चैतन्यवाणी’ के माध्यम से नाद अर्थात आकाशतत्त्व के स्तर पर कार्य आरंभ हुआ है । ४ भाषाआें में उपलब्ध इस एप के कारण अब बडी मात्रा में धर्मप्रसार होगा । गुरुदेवजी के आशीर्वाद से सभी स्तरों पर राष्ट्र एवं धर्म का कार्य बडी मात्रा में बढ रहा है ।’’
‘सनातन चैतन्यवाणी’ एप ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर सभी के लिए उपलब्ध है । अधिकाधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर उसका उपयोग करें और सात्त्विक स्तोत्र, आरती, श्लोक, मंत्र, नामजप आदि का लाभ उठाएं । अभी तक मराठी भाषा के एप को २४ सहस्र से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है । (२६.१०.२०२०)
सनातन संस्था ने यह आवाहन किया है कि मराठी हिन्दी, कन्नड एवं अंग्रेजी भाषाआें में उपलब्ध इस एप को ‘गूगल प्ले स्टोर’ की निम्नांकित लिंक से डाउनलोड करें । www.sanatan.org/Chaitanyavani |