नई देहली – १७ अक्टूबर अर्थात घटस्थापना के दिन राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु सेवारत हिन्दू जनजागृति समिति की १८ वीं वर्षगांठ थी । विगत १८ वर्षों में समिति ने धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, राष्ट्ररक्षा, धर्मरक्षा एवं हिन्दू-संगठन, इन ५ सूत्रों पर सफलतापूर्वक कार्य किया । आज पूरे देश में समिति का कार्य चल रहा है । समिति हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के लिए कार्यरत है । इस पृष्ठभूमि पर २२ अक्टूबर को ट्विटर पर #18YrsOfHJS_Hindu_Rashtra ‘हैशटैग’ ‘ट्रेंड’ चलाया गया । इस पर धर्मप्रेमियों ने समिति की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों को मिली सफलता तथा कार्यक्रमों के संदर्भ में ट्वीट्स किए और आभार भी व्यक्त किया । यह ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर पर ४ थे स्थान पर था और इस पर २५ सहस्र से भी अधिक लोगों ने ट्विट्स किए । ‘Hindu Janajagruti Samiti’, ‘Hindu Rashtra’, ‘Nation And Dharma’, ‘protection of Dharma’, ‘कदम हिन्दू राष्ट्र’ ‘की-वर्ड्स’ भी (शब्द भी) राष्ट्रीय ट्रेंड्स’ में आए थे ।