इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे छोटे देश भी बलवान चीन की परवाह नहीं करते, इससे चीन का ‘सामर्थ्य’ ध्यान में आता है ! ऐसी चीन को अब भारत भी सभी मोर्चाें पर हतोत्साहित करे तथा उसके द्वारा हडपा गया हमारा भूभाग वापस ले !
कुआलालंपुर (मलेशिया) – दक्षिण चीन सागर में मलेशिया की सागरी सीमा में जानबूझ कर मछली मारनेवाली चीन की ६ नौकाओं को मलेशिया ने घेर लिया । तत्पश्चात मलेशिया की नौसेना ने इन नौकाओं पर सवार ६० चीनी नागरिकों को नियंत्रण में ले लिया । मलेशिया के पूर्व क्षेत्र में स्थित राज्य जोहोर के किनारे के पास यह कार्रवाई की गई । कुछ दिनों पूर्व ही इंडोनेशिया की नौसेना ने भी चीनी नौकाओं को खदेड दिया था ।
१. मलेशिया के रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में एक निवेदन प्रसारित किया है । चीन के सभी जहाज क्विनहंगडाओ बंदरगाह में पंजीकृत किए गए हैं । मलेशिया की सागरी सीमा में वर्ष २०१६ से २०१९ के बीच चीन की नौकाओं ने लगभग ८९ बार घुसपैठ की है, यह सामने आया था । उसके पश्चात मलेशिया ने उसकी सागरी सीमा में गश्त बढाई थी । दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा मलेशिया ने इससे पूर्व ही खारिज कर दिया था ।
२. दक्षिण चीन सागर के ९० प्रतिशत क्षेत्रों पर चीन उसका दावा बताता है । इस सागरी सीमा का फिलिपीन्स, मलेशिया, ब्रुनेई और वियतनाम आदि देशों से तथा पूर्व चीन समुद्र में जापान के साथ द्वीपों की सीमा पर विवाद चल रहा है ।