जम्मू-कश्मीर के एक इस्लामी विद्यालय के १३ विद्यार्थी आतंकवादी संगठन में भरती

मदरसों और ऐसे विद्यालयों में क्या सिखाया जाता है, इसकी खोज करनी चाहिए और उन पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए !

आतंकवादी संगठन में प्रवेश किए हुए १३ विद्यार्थी

शोपिया (जम्मू-कश्मीर) – जानकारी मिली है कि, शोपिया जिले के एक इस्लामी विद्यालय के १३ विद्यार्थियों ने आतंकवादी संगठन में प्रवेश किया है । इस विद्यालय के विद्यार्थी मुख्यतः कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिले के हैं । इस विद्यालय में उत्तरप्रदेश, केरल और तेलंगाना इन राज्यों के विद्यार्थी भी थे; परंतु गत वर्ष धारा ३७० निरस्त किए जाने के पश्चात इन राज्यों में विद्यार्थियों की संख्या शून्य पर पहुंच गई है । पुलवामा में फरवरी २०१९ में केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल के जत्थे पर किए गए आत्मघाती आक्रमण का आरोपी सज्जाद भट इसी विद्यालय का विद्यार्थी था । प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र का मारा गया कथित कमांडर जुबेर नेंगरू भी इसी धार्मिक विद्यालय का विद्यार्थी था ।