देशहित के लिए ही इमरान खान के राजनीतिक दल को चुनाव में विजयी बनाया ! – पाकिस्तानी सेना की स्वीकृति

इमरान खान और पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में वर्ष २०१८ में हुए सार्वत्रिक चुनाव में इमरान खान के तहरीक-ए-इन्साफ दल को विजयी बनाने हेतु पाकिस्तानी सेना ने घोटाले किए थे, विरोधी दलों द्वारा लगाए गए इस आरोप को पाकिस्तान की सेना ने अप्रत्यक्षरूप से स्वीकार किया है । पाकिस्तान के सेनाप्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इस आरोप का उत्तर देते हुए कहा है कि ‘सेना द्वारा की गई कार्यवाही राष्ट्रहित में थी ।’

१. इस चुनाव में सेना द्वारा हस्तक्षेप किए जाने की चर्चा पाक सहित अनेक देशों में थी; परंतु पाकिस्तान के किसी भी राजनीतिक दल ने ऐसा सीधा आरोप नहीं लगाया था; परंतु १० अक्टूबर को विपक्षी राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने यह आरोप लगाया है । इमरान खान को सत्ता से हटाने हेतु विरोधी दलों ने एक गठबंधन की स्थापना की है । लंदन में रहनेवाले भूतपूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यह आरोप लगाया है कि ‘इमरान खान को प्रधानमंत्री बनाने हेतु सेना द्वारा चुनाव में हस्तक्षेप किया जाना देश के संविधान के अनुसार देशद्रोह है ।’ परंतु इमरान खान ने यह आरोप खारिज कर दिया है ।

२. सेनाप्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा कि, सेना द्वारा निर्वाचन में निर्वहन की गई भूमिका संविधान द्वारा सुनिश्चित किया गया दायित्व और देशहित के अनुसार थी । सेना द्वारा सरकार को समर्थन जारी रहेगा तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाएगी ।