नदी के मार्ग से घुसपैठ करनेवाले आतंकवादियों के पास से बडा शस्त्रसंग्रह जप्त

२५० से ३०० आतंकवादी घुसपैठ के प्रयत्न में

भारत में घुसपैठ करने देने की प्रतीक्षा करने के स्थान पर ऐसे आतंकवादियों पर सीधे कार्रवाई कर उन्हें एकत्रित मार डालने का प्रयत्न भारतीय सेना को करना चाहिए तथा ऐसा करने के लिए केंद्र सरकार ने सेना को अनुमति देनी चाहिए !

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – केरन सेक्टर में पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा किशनगंगा नदी के मार्ग से शस्त्रों की तस्करी करने प्रयत्न किया जा रहा था, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया तथा आतंकवादियों के पास से ४ एके-४७, ८ मैगजिन्स और २४० एके राइफल कारतूस जप्त किए हैं । लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू ने बताया कि, पाकिस्तान में ‘लांचपैड’ पर (भारत में घुसपैठ करने के लिए जिस स्थान पर आतंकवादियों को एकत्रित किया जाता है, वह स्थान) २५० से ३०० आतंकवादी हैं । बार-बार घुसपैठ का प्रयत्न करने पर भी हमें उन्हें रोकने में सफलता मिली है ।