इसकी अपेक्षा, सरकार को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान के विरुद्ध सीधी कार्रवाई करना और उसे नष्ट करना ही वांछनीय होगा !
नई देहली : भारत ने घुसपैठ को रोकने के लिए पाकिस्तान सीमा पर अतिरिक्त ३००० सैनिककों को तैनात किया है । पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच बढते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आंतकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है । सरकारी सूत्रों ने ऐसी जानकारी दी है ।
Army deploys additional 3,000 troops on LoC to plug infiltration from Pakistan
Read more:https://t.co/s9reoGfUZ5
— IndSamachar News (@Indsamachar) September 19, 2020
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वर्तमान में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सैनिकों की कुछ अतिरिक्त बटालियन तैनात हैं । भारतीय सेना किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है । सीमा पार की घुसपैठ रोकने में सेना को बडी सफलता मिली है । सूत्रों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए घुसपैठ के प्रयास को असफल कर दिया गया ।