एन.आई.ए. द्वारा डॉ. जाकिर नाईक और अन्य २ पाकिस्तानी वंश के धर्मांधों के विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट

चेन्नई का लव जिहाद प्रकरण

नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग ने (एन.आई.ए.ने) लव जिहाद के प्रकरण में फरार डॉ. जाकिर नाईक और पाकिस्तानी वंश का यासिर कादी और नौमान अली खान इन २ धर्मांधों को आरोपी बनाया है । यह प्रकरण चेन्नई के एक उद्योगपति की पुत्री और बांग्लादेश के पूर्व सांसद शखावत हुसैन बुकल के पुत्र नफीस का है । बुकल बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के बांग्लादेश नेशनलिस्ट दल के नेता हैं । इन दोनों का विवाह लंडन में हुआ था ।

लडकी के पिता ने मई के महीने में चेन्नई पुलिस प्रशासन की अपराध शाखा से इसके विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट करते हुए कहा था कि उनकी लडकी लंडन में शिक्षा ले रही है । वहां एक धर्मांध उसके संपर्क में आया और उसने लडकी को इस्लाम का स्वीकार करने के लिए बाध्य किया और तत्पश्चात उसका अपहरण कर उसे बांग्लादेश ले जाया ।’ यह प्रकरण विदेश का होने के कारण उसे एन.आई.ए. को सौंपा गया है ।