नई देहली – भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोमा में चले गए हैं । उनके स्वास्थ्य में अभीतक कोई सुधार नहीं है । एएनआई ने ट्वीट कर बताया है कि सैनिक चिकित्सालय में उन्हें ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया है । १० अगस्त को प्रणव मुखर्जी का स्वास्थ्य बिगडा । उसके एक दिन पूर्व ही उनका कोरोना परीक्षण सकारात्मक (पॉजीटिव) आया था । १० अगस्त को उनके मस्तिष्क में बनी गांठ की शल्यक्रिया की गई; परंतु तब से लेकर उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया है और अब वे कोमा में चले गए हैं’, चिकित्सालय ने यह जानकारी ने दी है ।
Former President Pranab Mukherjee (file pic) who underwent emergency surgery for brain clot on 10th August, has not shown any improvement & his health status has worsened. He remains on ventilatory support. His health continues to remain critical: Army Hospital (R&R) Delhi Cantt pic.twitter.com/Bdse10bZs9
— ANI (@ANI) August 11, 2020