अयोध्या – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के शुभ हस्तों ५ अगस्त को श्री राममंदिर का भूमिपूजन होनेवाला है । इसकारण कडी सुरक्षाव्यवस्था की गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग ३ घंटे अयोध्या के दौरे पर रहेंगे । इसमें मंदिर का दर्शन, पूजा आदि कार्यक्रमों का समावेश है । सवेरे सर्वप्रथम वे हनुमान गढी जाकर, श्री हनुमानजी का पूजन करनेवाले हैं । तदुपरांत रामजन्मभूमि जाकर वहां पारिजातक वृक्ष का रोपण करेंगे और दोपहर १२.३० बजे श्री मोदीजी के शुभहस्तों भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा ।
* कोरोना के कारण आडवानीजी, उमा भारती व मुरलीमनोहर जोशी आदि नेता अनुपस्थित रहेंगे !
ऐसा बताया जाता है कि कोराना महामारी के कारण भाजप के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, कल्याण सिंह, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी आदि राममंदिर आंदोलन के प्रमुख नेतागण इस कार्यक्रम में सहभागी नहीं होंगे । सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या को ‘सील’ कर दिया गया है । राममंदिर ट्रस्ट की ओर से कुल मिला कर १७५ लोगों को भूमिपूजन का निमंत्रण भेजा गया है । उनमें देश के अन्य भागों के संतगणों का समावेश है । आमंत्रितों को प्रदत्त प्रत्येक निमंत्रण-पत्रिका पर एक विशेष संकेतांक छापा गया है । यह संकेतांक सुरक्षा की दृष्टि से दिया गया है ।