राममंदिर के भूमिपूजन की विधियों में श्रीगणेशपूजन भावपूर्ण वातावरण में संपन्न !

अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – आज ३ अगस्त से अयोध्या में ५ अगस्त को होनेवाले राममंदिर का भूमिपूजन आरंभ हो गया है । सवेरे ९ बजे श्रीगणेशपूजन भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । ४ अगस्त को रामर्चा पूजन होगा । यह पूजा सवेरे ९ बजे प्रारंभ होकर ५ घंटे तक चलेगी । इसमें ६ पुजारियों का समावेश रहेगा । ५ अगस्त को शुभमुहूर्त पर राममंदिर का भूमिपूजन होगा ।

मंदिर की प्रतिकृति समान अयोध्या रेलवे स्थानक (स्टेशन)की पुनर्रचना होगी !

अयोध्या के सभी सार्वजनिक स्थानों की रंगाई-पुताई और सजावट

अयोध्या – राममंदिर के भूमिपूजन समारोह में जोरदार तैयारियां चल रही हैं । यहां के सर्व सार्वजनिक स्थानों पर रंगाई-पुताई की गई है । रास्ते के दोनों ओर के घरों की दीवारों को पीला रंग से रंगा गया है और चौकों पर रामायण के प्रसंग चित्रित किए गए हैं । अब रेलवे मंत्रालय ने अयोध्या के रेलवे स्थानक का पुनर्विकास करना निश्‍चित किया है । प्रत्यक्ष राममंदिर के निर्माण तक, अर्थात अगले २ वर्षों में यह स्थानक मंदिर की प्रतिकृति के स्वरूप में बनाया जानेवाला है । इसके लिए पहले के ८० करोड रुपए की व्यवस्था बढाकर अब १०४ करोड रुपए कर दी गई है । स्थानक पर प्रवासियों की सुख-सुविधाआें के साथ ही बडे प्रमाण पर होेनेवाली भीड को संभालने के लिए भी क्षमता बढाई जानेवाली है । स्थानक का पुनर्विकास २ चरण में किया जानेवाला है ।