राजस्‍थान से चुराई हुई भगवान शिवजी की ९वें शतक की मूर्ति २२ वर्षों पश्‍चात लंदन से वापस मिलेगी !

लंदन – राजस्‍थान स्‍थित बरौली के श्री घाटेश्‍वर मंदिर से भगवान शिवजी की ९वें शतक की अति प्राचीन मूर्ति फरवरी १९९८ में चुरा ली गई थी । वर्ष २००३ में वह मूर्ति लंदन स्‍थित भारतीय दूतावास को सौंपी गई थी ।

अब वह मूर्ति भारत को वापस मिलनेवाली है । पत्‍थर से बनी यह मूर्ति ४ फुट की है तथा वह भगवान शिवजी के नटराज स्‍वरूप में है । यह मूर्ति ८वें से ११वें शतक में राजस्‍थान में राज्‍य करनेवाले गुर्जर-प्रतिहार वंशकालीन राजस्‍थानी कला का दुर्लभ और अद़्‍भुत उदाहरण है ।