बांग्लादेश में २०० वर्ष प्राचीन शिव मंदिर की भूमि हडपने के लिए धर्मांधों द्वारा उसकी बाड की तोडफोड

बांग्लादेश में हिन्दुओं के मंदिर असुरक्षित !

पिरोजपुर (बांग्लादेश) – यहां के दिघिरजन गांव में २०० वर्ष प्राचीन शिव मंदिर के बांस की बाड धर्मांधों द्वारा तोडी गई । यह मंदिर व्यक्तिगत भूमि पर बनाया गया है ।

পিরোজপুরে ২০০ বছরের পুরনো শিব মন্দিরের জায়গা দখল

২০০ বছরের পুরনো শিব মন্দিরের জায়গা জোরপূর্বক দখলের ঘটনা ঘটেছে। বিস্তারিত পড়ুন: http://www.bangladeshdarpan.com/article/2020/07/07/730/forcibly-occupying-the-site-of-a-200-year-old-shiva-temple

Posted by BangladeshDarpan.com on Monday, July 6, 2020

(सौजन्य : ऑप इंडिया)

इस तोडफोड का वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हो रहा है । इसमें दिखाई दे रहा है कि धर्मांध मंदिर की बाड तोड रहे हैं । यह भूमि हडपने के लिए बांस की बाड तोडी गई है । यह भूमि प्रा. द्रिपन मजूमदार की है । वह यहां के एक महाविद्यालय में  प्राध्यापक हैं तथा ‘हिन्दू-बुद्ध-ईसाई एकता काउन्सिल’ के उपाध्यक्ष हैं ।