मुसलमान प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए चंदा दें ! – रा.स्व. संघ के नेता इंद्रेश कुमार का आवाहन

रा.स्व. संघ के नेता इंद्रेश कुमार

मेरठ (उत्तर प्रदेश) – रमजान के समय जकात (दान) देने का समय होता है । प्रत्येक व्यक्ति को जकात कहां देनी है ?, इसकी स्वतंत्रता होती है; परंतु आजकल निर्धन, पीडित, बीमार और दुखी लोगों की संख्या बढी है; इसलिए उन्हें जकात देनी चाहिए । साथ ही इसमें की कुछ धनराशि को मुस्लिम राष्ट्रीय मंचके माध्यम से प्रधानमंत्री सहायता कोष में चंदे के रूप में दिया जाए । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंचके पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने यह आवाहन किया । उन्होंने मंच के कार्यकर्ताओं से भी इस कोष में चंदा देने का आवाहन किया है ।

देश कोरोनामुक्त होने हेतु मुसलमान प्रार्थना करें

इंद्रेश कुमार ने कहा कि सभी धर्म के लोग अपने त्योहार घरपर ही मना रहे हैं और वे देश कोरोनामुक्त होने के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं । इसी प्रकार मुसलमानों को भी प्रार्थना करनी चाहिए ।