इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की चेतावनी
तेल अवीव (इजराइल) – इजराइल के लिए आने वाले दिन चुनौती पूर्ण हैं; किंतु हम किसी भी आक्रमण का दृढता से प्रतिउत्तर देंगे । हमें बेरूत से चेतावनी मिल रही है । हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम सिद्ध हुए हैं । जो भी हमारे देश को हानि पहुंचाएगा तथा हमारे नागरिकों को मारेगा, हम उसे सबक सिखाएंगे ।’ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि वह अपना प्रतिशोध पूरा करेंगे । हालांकि, नेतन्याहू ने इस बार हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या का कोई उल्लेख नहीं किया । इजराइल ने अभी तक हनियेह को मारने का दावा नहीं किया है, न ही उसने दूसरों के आरोपों को नकारा है कि हत्या के पीछे इजराइल था ।
नेतन्याहू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने शत्रुओं को बड़ा झटका दिया है । ३ सप्ताह पहले हमने हमास की सेना के प्रमुख मोहम्मद डेफ पर आक्रमण किया था। २ सप्ताह पहले हमने हुती विद्रोहियों पर आक्रमण किया था, जो हमारी वायुसेना का सबसे बडा आक्रमण था। हाल ही में, हमने हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फौद शुक्र के उपर आक्रमण किए ।