जिज्ञासुओ, अध्यात्म के संदर्भ में केवल बौद्धिक जानकारी प्राप्त करने में समय व्यर्थ न कर प्रत्यक्ष साधना करें !

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी

‘अध्यात्म के संदर्भ में जिज्ञासा रखनेवाले अनेक लोग उससे संबंधित पुस्तकें पढने, प्रवचन सुनने आदि माध्यमों से केवल बौद्धिक स्तर की जानकारी प्राप्त करने का प्रयत्न करते हैं । इसलिए उनकी जानकारी में वृद्धि होती है; परन्तु उससे साधना नहीं होती। इसलिए जिज्ञासुओं, हमारे अनेक ऋषी-मुनी एवं संतों ने अध्यात्म एवं साधना के संदर्भ में बहुत कुछ लिखकर रखा है। उसका अध्ययन कर अधिकाधिक समय उसके अनुसार साधना करने के लिए देना चाहिए। केवल अध्ययन करने में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए !’

✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक