सी.बी.आई. के भूतपूर्व संचालक नागेश्वर राव का आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र
|
अमरावती (आंध्र प्रदेश) – सी.बी.आई. के भूतपूर्व संचालक एम. नागेश्वर राव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को पत्र लिखकर बताया है कि तिरुपति के एक गरीब परिवार की २० वर्षीय युवती पर हुए बलात्कार के प्रकरण में आरोपी मल्लेम देवसहयम इस ईसाई पादरी पर कार्यवाही नहीं की गई है । यह पीडित युवती इस पादरी के घर काम करती थी ।
Ex-CBI director M Nageswara Rao raises questions about conduct of Andhra Pradesh police in a rape case by a Church Pastor in Tirupati: Here is all you need to knowhttps://t.co/perMuoat4z
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 17, 2020
१. नागेश्वर राव ने पत्र में आगे लिखा है कि, आरोपी ईसाई मिशनरी का है और धर्मांतरण के कार्य में होने के कारण उसका यहां प्रभाव है । उसने पीडिता को जान से मारने की धमकी दी थी । इसके साथ राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस उसपर कार्यवाही करना टाल रही है । अपराध प्रविष्ट करने में ही पुलिस ने ९ दिन लिए हैं। इससे पादरी का प्रभाव ध्यान में आता है ।
Sir @ysjagan a poor girl was allegedly raped by a Pastor in Tirupati on 3rd Oct.
Police are reportedly under pressure to hush it up.
Case was registered after 9 days on 12th Oct.
Accused Pastor not yet arrested.
Pl intervene for justice to victim girl.@tv5newsnow@eenadulivenews pic.twitter.com/GeIy5AnipU— M. Nageswara Rao IPS (@MNageswarRaoIPS) October 15, 2020
२. नागेश्वर राव ने पीडित युवती को क्षतिपूर्ति देने के साथ ही तिरुपति के पुलिस अधीक्षक अवुला रमेश रेड्डी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है ।
३. तिरुपति पुलिस ने नागेश्वर राव के ट्वीटर पर उत्तर देते हुए कहा कि, ‘आपकी शिकायत निवारण हेतु आगे भेजी गई है ।’ इस पर राव ने पुन: ट्वीट करते हुए कहा कि, यह केवल औपचारिकता है । मैं शिकायतकर्ता नहीं, अपितु पीडित युवती हूं, जिसने अपराध प्रविष्ट करवाया है ।