बलिया (उत्तरप्रदेश) में पुलिस और प्रशासकीय अधिकारी की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक व्यक्ति की हत्या

  • पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी घटनास्थल पर ही गिरफ्तार करने पर भी वह फरार, तत्पश्चात पुनः गिरफ्तार

  • उपस्थित पुलिसवाले और प्रशासकीय अधिकारी निलंबित

उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब है, यही इससे दिखाई देता है । इस घटना से स्पष्ट होता है कि लोगों को पुलिस का भय नहीं है तथा उन्हें अपराध करने में भय नहीं लगता ! इसके लिए अभी तक के शासक ही उत्तरदायी हैं !

बलिया (उत्तरप्रदेश) – यहां एक तंबू में राशन की दुकान से संबंधित बैठक में पुलिस अधिकारी और प्रशासकीय अधिकारी की उपस्थिति में विवाद हुआ तथा भाजपा के कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश नामक व्यक्ति को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी । इसके पश्चात सिंह को भागते समय पुलिस ने पकड लिया था; परंतु वह फरार हो गया । उसको पकडने का वीडियो सामने आने पर वह फरार कैसे हुआ ?, ऐसा प्रश्न किया जा रहा है । पुलिस ने अंत में धीरेंद्र सिंह सहित ६ लोगों को गिरफ्तार किया है । इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित उप प्रभागीय न्यायाधीश, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य कुछ लोगों के निलंबन का आदेश दिया है ।

आरोपी धीरेंद्र सिंह भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह का निकटवर्ती है । बैठक में गोलीबारी होने के उपरांत भागदौड प्रारंभ हो गई । इस घटना का वीडियो भी प्रसारित हुआ है । इस वीडियो में ३ बार गोलीबारी होने के पश्चात लोग घबराकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं । इस घटना के प्रकरण में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है । गृह मंत्रालय के मुख्य सचिव अवनीश कुमार ने जानकारी दी है कि यदि अधिकारी दोषी होंगे, तो उनपर फौजदारी कार्रवाई की जाएगी ।’ वर्तमान में वहां बडी मात्रा में पुलिस बंदोबस्त रखा गया है ।