पितृपक्ष के उपलक्ष्य में किशोरों के लिए दो ऑनलाइन सत्‍संगों का आयोजन

     वाराणसी (उ.प्र.) – सनातन संस्‍था की ओर से पितृपक्ष के उपलक्ष्य में ९ वर्ष से १३ वर्ष की किशोर अवस्‍था के बच्‍चों के लिए पितृपक्ष से संबंधित धर्मशास्‍त्र पर आधारित ‘ऑनलाइन’ बालसत्‍संग का आयोजन किया गया । इसमें बिहार राज्‍य के समस्‍तीपुर, गया, मुजफ्‍फरपुर, पटना आदि तथा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, भदोही, अयोध्‍या जनपद से अनेक बच्‍चे सम्‍मिलित हुए ।

सत्‍संग में बच्‍चों को भगवान दत्तात्रेय तथा उनके नामजप का महत्त्व बताया गया । कोरोना काल में श्राद्धविधि कैसे करें तथा श्राद्ध से संबंधित जानकारी देनेवाले ‘श्राद्ध’ एप के बारे में भी बच्चों को बताया गया । सनातन संस्‍था की साधिका कु. जया सिंह तथा कु. सुमन सिंह ने मार्गदर्शन किया । बिहार में समस्‍तीपुर की युवा साधिका कु. निधि झा तथा सोनपुर की कु. शिवांगी श्रीवास्‍तव ने बच्‍चों को संबोधित किया ।

श्राद्ध से संबंधित प्रश्‍नोत्तरी ली गई । सभी बच्‍चों ने भगवान दत्तात्रेय का जप करने की तैयारी दर्शाई । उन्‍होंने बताया कि इस सत्‍संग के कारण उन्‍हें बहुत कुछ सीखने को मिला ।