बीबीसी द्वारा कार्टून बनाकर टिप्पणी
नई देहली – केंद्र सरकार के ‘एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया’ ने आने वाली १४ फरवरी को अर्थात् पश्चिमी लोगों के ‘वेलेंटाईन डे’ के दिन ‘काऊ हग डे’ (गाय को गले लगाने का दिन) मनाए जाने का आवाहन किया है । लोगों को संस्कृति के विषय में जागृत करना, भावनात्मक समृद्धि और आनंद लेने के लिए यह दिन मनाए जाने का बोर्ड ने बताया है; लेकिन हिन्दू विरोध से ग्रसित बीबीसी ने एक कार्टून के द्वारा इसे हास्यास्पद बताने का प्रयास किया है । बीबीसी ने इस कार्टून में कहा है, ‘आने वाले सप्ताह में ‘काऊ गोबर डे’, ‘काऊ मूत्र डे’, ‘काऊ मिल्क डे’, ‘काऊ घास डे’ आदि मनाए जाएंगे ।’ इस कार्टून की पोस्ट बनाकर बीबीसी ने सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित किया है । इस पर मुसलमानों द्वारा गाय के विषय में अपमानकारक विधान किए जा रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकागाय का मूत्र, दूध आदि से औषधि बनाई जाती है । गोबर का प्रयोग कर घर को प्रतिरोधक किया जाता है । गोमूत्र के ३ पेटेंट अमेरिका ने बनाए हैं । गाय के दूध का महत्व सभी ने स्वीकार किया है । ऐसा होते हुए भी बीबीसी केवल हिन्दू विरोध दिखाने के लिए ही बीबीसी द्वारा कार्टून बनाए जाने की बात स्पष्ट होती है ! ऐसे बीबीसी पर अब भारत में प्रतिबंध लगाना ही योग्य होगा ! |