|
|
कानपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के कर्नलगंज क्षेत्र में स्थित अल्पसंख्यक हिन्दू अपने घरों को बेचनकर पलायन करने की स्थिति में हैं, ऐसा समाचार प्रकाशित हुआ है । कुछ दिन पूर्व यहां के धर्मांधों द्वारा हिन्दू युवतियों के साथ छेडछाड की घटना के उपरांत यहां तनाव की स्थिति थी । यहां केवल १० हिन्दू परिवार रहते हैं । इसके कारण ये हिन्दू अब यहां से पलायन करने की स्थिति में हैं । धर्मांधों द्वारा इन हिन्दुओं पर धर्मांतरण करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है । पुलिस को यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने हिन्दुओं को समझाकर उन्हें संरक्षण देने का आश्वासन दिया है, तो दूसरी ओर धर्मांधों के घरों पर कानून का पालन करने के नोटिस चिपकाए गए हैं । (छेडछाड करना, हिन्दुओं को धमकियां देना और उनके साथ मारपीट करने की घटनाएं होकर भी पुलिस धर्मांधों को गिरफ्तार न कर केवल उनके घरों पर नोटिस चिपकाते हैं, इसे ध्यान में लीजिए ! इस से पुलिस को धर्मांधों को संरक्षण देना है, ऐसा किसी ने कहा, तो उसमें अनुचित क्या है ? – संपादक) कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि इन सभी हिन्दु परिवारों को यहां सुरक्षित रहने का अधिकार है । यहां उत्पन्न तनाव की स्थिति के कारण वहां पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है ।
Kanpur: Hindu families put “for sale” signs outside their houses after being forced to convert to Islam, SP MLA accused of shielding the goonshttps://t.co/86GErmLNY5
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 24, 2021
हम अनेक वर्षाें से ये कष्ट सहन कर रहे हैं !- हिन्दुओं की पीडा
यहां के हिन्दू परिवारों का यह कहना है कि पिछले अनेक वर्षाें से हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं । इसलिए अब यहां से पलायन करने का उपाय ही हमें उचित लग रहा है । यहां लडकियों के साथ छेडछाड करना, मारपीट करना आदि सामान्य घटनाएं बन चुकी हैं । कुछ धर्मांध तो हम पर धर्मपरिवर्तन के लिए भी दबाव बना रहे हैं ।