स्वयं चोरी करने वाली पुलिस समाज में होने वाली चोरियां और लूट कैसे रोकेगी ?
चंडीगड – पंजाब में एक पुलिस हवलदार के अंडे चोरी करने के कारण उसे नौकरी से निलंबित कर दिया गया है । इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है । इस पुलिस द्वारा रास्ते पर यातायात नियंत्रण करते समय छिंदर नाम का एक अंडे का विक्रेता दुपहिया वाहन लेकर रिस्ते पर रुका । बगल की एक दुकान में अंडों की आर्डर देने के लिए दुपहिया वाहन रास्ते के किनारे पर खडा किया । उसके दुपहिया पर सैकडों अंडे रखे हुए थे । इस समय वहां अन्य कोई नहीं था, यह देखकर इस पुलिस वाले ने यातायात संभालने का नाटक करते हुए दुपहिया पर से अंडे चोरी किए । उसने ४ अंडे उसके जेब में डाले । ट्रे से अंडे चोरी करने का यह मामला बगल में खडे एक व्यक्ति ने उसके मोबाईल पर वीडियो बनाया । इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर इसकी जानकारी पुलिस अधिक्षक अमनित कौंडल तक पहुंची । इस ओर ध्यान देकर उन्होंने इस पूलिस हवलदार को निलंबित किया । इस मामले की विभागीय जांच करने का आदेश भी दिया ।