सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ५ अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण का क्षण ‘कृतज्ञता उत्सव’ के रूप में मनाने के लिए घरों में श्रीरामजी की प्रतिमा का पूजन करने के लिए तेल का दीया तथा संध्या के समय घर के सामनेे तेल के २ दीये लगाने का आवाहन किया गया था । इस आवाहनानुसार यहां सनातन के आश्रम में प्रभु श्रीरामजी की प्रतिमा का पूजन सनातन की श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी द्वारा किया गया । उन्होंने प्रभु श्रीरामजी से प्रार्थना की कि उन्हें अपेक्षित रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र स्थापित हों । नई देहली में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद़्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी द्वारा भी देहली में प्रभु श्रीरामजी की प्रतिमा का पूजन एवं आरती की गई ।