राममंदिर के उपरांत अब बाजी अखंड ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र’ की ! – टी. राजासिंह, विधायक, तेलंगाना

टी. राजासिंह

‘तीन तलाक पर प्रतिबंध, अनुच्‍छेद ३७० निरस्‍त होना और श्रीराम मंदिर, ये तीन बातें पूर्ण हो चुकी हैं । अब और ३ शेष हैं । वे हैं काशी और मथुरा में क्रमशः विश्‍वनाथ और श्रीकृष्‍ण मंदिर का निर्माण और अंत में हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना ! अखंड हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना केवल बोलने से नहीं होगी; अपितु उसके लिए वैधानिक मार्ग से प्रत्‍यक्ष कृत्‍य करना पडेगा । उसके लिए छत्रपति शिवाजी महाराज और धर्मवीर संभाजी महाराज के मार्ग का अनुसरण करना पडेगा । हिन्‍दू राष्‍ट्र में गोहत्‍या, ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ जैसे हिन्‍दू धर्म पर होेनेवाले आघात नहीं होंगे । हिन्‍दू जागृत और संगठित होकर हिन्‍दू राष्‍ट्र के लिए सक्रिय बनें’, ऐसा आवाहन प्रखर हिन्‍दुत्‍वनिष्‍ठ तथा तेलंगाना के भाजपा के विधायक श्री. टी. राजासिंह ने किया । हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘ऑनलाइन’ नवम ‘अखिल भारतीय हिन्‍दू राष्‍ट्र अधिवेशन’ के समापन सत्र में वे बोल रहे थे ।

उन्‍होंने कहा, ‘‘बकरी ईद के दिन होनेवाली गोहत्‍या रोकने हेतु हिन्‍दुआें द्वारा किए प्रयासों के परिणामस्‍वरूप इस बार एक भी गोमाता की हत्‍या नहीं हो पाई । आंध्र प्रदेश में १०० गायों को मार डालने की घटना घटी । घटनास्‍थल पर जाकर हमने परिस्‍थिति का निरीक्षण किया तथा इस घटना का अन्‍वेषण करने की मांग की थी । अन्‍वेषण में उजागर हुआ है कि ये गाएं जो घास चर रही थीं, उन पर विष का फवारा मारा गया था ।’’