- ‘आतंकवादियों के रोक लगाए हुए बैंक खाते पुनः चालू करने की अनुमति देनेवाले संयुक्त राष्ट्र का दिमाग क्या ठिकाने पर है क्या ?’, ऐसा प्रश्न यदि किसी के मन में उत्पन्न हो, तो उसमें अनुचित क्या है ?
- मुंबई पर किए हुए आक्रमण के सूत्रधार का बैंक खाता चालू करनेवाले संयुक्त राष्ट्र को भारत को फटकार लगाना चाहिए !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक ने लश्कर-ए-तोएबा के प्रमुख और मुंबई पर २६/११ को हुए आक्रमण के सूत्रधार आतंकवादी हाफिज सईद और अन्य ४ आतंकवादियों के बैंक खातों पर रोक लगाई थी । वे खाते पुनः कार्यान्वित कर दिए गए हैं । संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति द्वारा अधिकृत अनुमति मिलने के पश्चात पाक ने उक्त खाते पुनः कार्यान्वित कर दिए हैं । इनमें सईद सहित जमात-उद-दावा के नेता अब्दुल सलाम भुट्टावी, हाजी एम अशरफ, याह्या मुजाहिद और जफर इकबाल संलग्न हैं । वर्तमान में हाफिज को छोडकर अन्य चारों कारागृह में दंड भुगत रहे हैं । इनमें से एक ने संयुक्त राष्ट्र में याचिका देकर बैंक खाते कार्यान्वित करने की मांग की थी ।