वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – कोरोना महामारी के इस संकटकाल में लोगों के मन में भय, चिंता इत्यादि मानसिक तनाव उत्पन्न हुआ है । इस आपातकाल में हमारी रक्षा केवल ईश्वर ही कर सकते हैं । इस वैश्विक महामारी का सामना करने के लिए आत्मबल की आवश्यकता है, जो केवल साधना से ही मिल सकती है । अतः अधिकाधिक लोग साधना समझें और साधना कर पाएं, इस उद्देश्य से राष्ट्र और धर्म के लिए समर्पित हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सनातन प्रभात के पाठकों के लिए नियमित ऑनलाइन साप्ताहिक सत्संग प्रारंभ किया गया है, जिसमें उन्हें साधना संबंधी मार्गदर्शन और उनकी शंकाओं समाधान हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर भारत के धर्मप्रचारक पूज्य निलेश सिंगबाळजी करते हैं । झारखंड राज्य के कतरास, धनबाद, जमशेदपुर, रांची जिले से, बिहार राज्य के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, वैशाली जिले से, बंगाल से तथा उत्तर प्रदेश से वाराणसी, प्रयाग, सुलतानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर, भदोही इत्यादि जिले के सनातन प्रभात के पाठक इस साधना संबंधी मार्गदर्शन का लाभ लेते हैं । इस सत्संग के आरंभ होने से अनेक पाठकों ने सत्संग में बताए अनुसार नामजप करना आरंभ किया है । सत्संग के माध्यम से अनेक पाठकों की अध्यात्म संबंधी शंकाओं समाधान हुआ है । पाठक बताते हैं कि उन्हें इस सत्संग का बहुत लाभ हो रहा है ।