बिहार में हिन्दू जनजागृति समिति तथा बजरंग सेना की ‘ऑनलाईन’ बैठक संपन्न !

     पटना (बिहार) – १७ जून २०२० को बजरंग सेना और हिन्दू जनजागृति समिति के बीच ऑनलाईन बैठक हुई । इस बैठक का आयोजन बजरंग सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. अमित गुप्ता द्वारा किया गया । श्री अमित गुप्ता ने कहा कि ‘१५ जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा षडयंत्र पूर्वक और धोखे से छदम युद्ध किया जिसमें २० सैनिक शहिद हो गए । जिसका उत्तर हमारे जाबांज सैनिको ने दिया । अब हमें भी युद्ध में सम्मिलित होकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार पूरे भारत भर में करना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के ट्विटर पर चल रहे अभियान #ChineseProductsinDustbin में सहभागी होकर चीन का आर्थिक बहिष्कार ही शहीद हुए भारतीय सैनिकों की सच्ची श्रद्धांजलि है !’

कार्यक्रम में जुडे हिन्दुत्वनिष्ठों के वक्ततव्य के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे :

  • गुजरात में एमब्रोयडरी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद में चाइना का वर्चस्व है । मैं अब गुजरात में  व्यापारी वर्ग का भी चाइना प्रोडक्ट का विरोध करने का आवाहन करूंगा । – श्री पंचदेव सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, गुजरात
  • चीनी एप्स का प्रचार प्रसार करने वाले अभिनेता के फिल्मों का विरोध करना भी आवश्यक है । – श्री. संजीव सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बजरंग सेना
  • खिलौने के व्यापारी वर्ग में भी प्रबोधन कर चीनी प्रोडक्ट्स का विरोध करूंगा । – श्री रामप्रवेश, सह संपर्क प्रमुख, बजरंग सेना

     सभी सदस्यों ने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ट्विटर पर चलाए जा रहे #ChineseProductsinDustbin में स्वयं और पूरे भारत भर के बजरंग सेना के सदस्यों का इसमे सहभागी करने का निश्‍चय किया ।

     हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री, संजय सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए कहा, ‘भगवद् गीता के सिद्धांत अनुसार फल की अपेक्षा न करते हुए किए गए कर्म को ही ईश्‍वर और संतों का बल प्राप्त होता है ।’

     बजरंग सेना के संस्थापक श्री अमित जी के द्वारा स्वयं का चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने हेतु वीडियो संदेश के माध्यम से और साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा चलाए गए ट्विटर ट्रेंड में सहभागी होने के लिए भी लोगों का आवाहन किया । दोनों संगठनों ने मिलकर धर्मकार्य में साथ कार्य करने हेतु उत्साह दिखाया ।