लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां की हिन्दू जनसेवा समिति ने ‘आगरा एक्सप्रेस वे’ पर कोरोना महामारी के कारण अन्य राज्यों से आनेवाले प्रवासी श्रमिकों का निरंतर ५१ दिन तक भोजन का प्रबंध किया । इस सेवा में समिति के सभी सदस्यों ने ‘जनसेवा ही ईश्वरसेवा’ भाव से कार्य किया । इसके साथ ही समिति ने डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, बिजली विभाग के कर्मचारी और पत्रकारों को भी सम्मानित किया । हिन्दू जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता ने कहा कि ”केंद्र शासन और डॉक्टर्स कोरोना महामारी के विरुद्ध युद्ध स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं । अतः इस संघर्ष में सहभागी होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है ।”
इस उपक्रम में रा.स्व. संघ के प्रांत पर्यावरण प्रमुख ललित श्रीवास्तव, पश्चिम विभाग कार्यवाह अनुज गुप्ता, सेवा भारती के सुधीर गुप्ता, पशुचिकित्सा अधिकारी काकोरी कपिंद्र श्रीवास्तव, गोपेश्वर गोशाला के उमाकांत गुप्ता, ‘के.जी.एम.यू. ब्लड बैंक’ के आकाश आदि सहभागी थे ।